भारत भूमि एक स्वः सहयता समूह हैं जिसका प्रयास है स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक निर्माण करना एवं प्रचार – प्रसार करना और सभी लोगो को शुद्ध प्रकृतिक अनाज उपलब्ध कराना । भारत भूमि की यात्रा शुरू होती हैं रायसेन जिले के एक गाँव मंजूस कलाँ से प्रेम धाकड़ जो एक युवा किसान हैं जो अपने गाँव और गौ माता की रक्षा के लिए कुछ करना चाहते थे । उनके अंदर ये विचार अमर बलिदानी राजीव दीक्षित जी को सुनने के बाद आये उन्होने ये निर्णय लिया की हमको ही अपने देश अंदर इन कंपनी की लूट को रोकना होगा।
इसके लिए भारत भूमि नाम का यह स्व सहयता समूह का बन गया